Uncategorized

Video: भाजपा कार्यालय के सामने शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ बुरा बर्ताव! सोशल मीडिया पर हुआ वायरल…

unemployed teachers union: भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। इसी बीच बेरोजगार शिक्षक संघ के अभ्यर्थियों ने शिवाजी नगर स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर धरना दिया है। ये सभी वर्ग एक उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 के वेटिंग अभ्यर्थी हैं, जिसे पुलिस ने हटा दिया है। करीब 100 से अधिक अभ्यर्थियों को पुलिस ने बस में भरकर कटारा हिल्स थाने भेज दिया है। भोपाल के शिवाजी नगर स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया।

Read more: CBI Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली अप्रेंटिस के पद पर बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल… 

जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर लगाए आरोप

वहीं इस धरना का एक वीडियो कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शेयर किए गए पोस्ट में लिखा कि मप्र बेरोजगार शिक्षक संघ के वर्ग 1 के चयनित शिक्षकों द्वारा BJP कार्यालय के सामने प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों के साथ की गई बर्बरता मोहन सरकार की तानाशाही को दर्शा रही है!जीतू पटवारी ने आगे कहा कि छतरपुर से आई अंजलि शर्मा के साथ अपराधी जैसे व्यवहार से मन आहत है। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव को टैग करते हुए लिखा कि @DrMohanYadav51 जी, कुछ तो मानवता रखिए।

मप्र बेरोजगार शिक्षक संघ के वर्ग 1 के चयनित शिक्षकों द्वारा BJP कार्यालय के सामने प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों के साथ की गई बर्बरता मोहन सरकार की तानाशाही को दर्शा रही है!

छतरपुर से आई अंजलि शर्मा के साथ अपराधी जैसे व्यवहार से मन आहत है।@DrMohanYadav51 जी, कुछ तो मानवता रखिए।… pic.twitter.com/3lpr8nJzdU

— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 12, 2024

Read more: Lok Sabha Elections 2024: आज इंदौर समेत इन 5 सीटों पर घोषित हो सकते हैं बीजेपी प्रत्याशी, सूची में हैं इन दावेदारों के नाम… 

unemployed teachers union: आपको बता दें कि बेरोजगार शिक्षक धरना के दौरान संघ के सदस्य भाजपा कार्यालय की ओर जाने वाले रास्ते पर बैठकर रामायण पाठ करने लगे। उनका कहना था कि वर्ग एक चयन परीक्षा 2023 की परीक्षा में दो-दो एग्जाम लिए गए। लेकिन भर्ती बहुत ही कम पदों के लिए निकाली गई। दो-दो एग्जाम पास करने के बाद भी अच्छे नंबर लाने के बाद भी शिक्षकों को वेटिंग में डाल दिया। उनकी नियुक्ति नहीं की जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button