Uncategorized

Bilaspur to Kolkata New Flight: न्यायधानी को चुनाव से पहले बड़ी सौगात.. शुरू हुई कोलकाता के लिए सीधी उड़ान, CM साय ने वर्चुअली दिखाई हरी झंडी..

बिलासपुर: हवाई सेवा को लेकर बिलासपुर को आज बड़ी सौगात मिली है। बिलासपुर से कोलकाता और बिलासपुर से नई दिल्ली सीधी हवाई सेवा का विधिवत शुभारंभ हो गया है। (Bilaspur to Kolkata New Flight) सूबे के सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर से वर्चुअली और बिलासपुर के बिलासा एयरपोर्ट से डिप्टी सीएम अरुण साव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर नई फ्लाइट की शुरुआत की।

Read More: Raisen Accident News: रायसेन बारात हादसा.. मृतकों को 4-4 लाख रुपये की मदद.. घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता, मंत्री पहुंचे अस्पताल..

दिया गया वाटर सेल्यूट

पहले दिन कोलकाता के लिए 51 और दिल्ली के लिए 64 यात्रियों ने सफर किया। इससे पहले दोनों नई फ्लाइट का वाटर सेल्यूट देकर बिलासा एयरपोर्ट में स्वागत किया गया।

CG Devendra Yadav News: इधर टिकट की तैयारी में कांग्रेस उधर हाईकोर्ट ने दिया झटका.. देवेंद्र यादव की जमानत याचिका ख़ारिज

अब हैदराबाद के लिए प्रयास

फ्लाइट के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, बिलासपुर के लिए आज स्वर्णिम दिन है। हवाई सेवा को लेकर बिलासपुर के नाम एक और अध्याय जुड़ गया है। केंद्र की मोदी और राज्य की साय सरकार ने दो नई फ्लाइट देकर बिलासपुर व क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है। हवाई नक्शे में बिलासपुर के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। (Bilaspur to Kolkata New Flight) इससे बिलासपुर के विकास को नई उड़ान मिलेगी। साव ने आने वाले दिनों में हैदराबाद सहित अन्य महनगरों के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने का भरोसा दिलाया है। स्थानीय विधायक धरमलाल कौशिक ने भी नई फ्लाइट को क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। हवाई यात्रियों ने नई हवाई सेवा के लिए सरकार का आभार जताया है। हवाई यात्रियों का कहना है कि, इससे कोलकाता और दिल्ली की दूरी अब कम हो गई है। फिलहाल सप्ताह में तीन दिन दोनों नई फ्लाइट की सुविधा बिलासपुर वासियों को मिलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button