कवर्धा

थाना-कुकदुर जिला- कबीरधाम (छत्तीसगढ़) दिनांक-11.03.2024

रिशतों को किया शर्मसार अवैध संबंध के चलते भाई, भाई का बना जान का दुश्मन।

भाभी से अवैध संबंध के चलते रास्ते से हटाने भाई की गला दबाकर किया हत्या।

घटना के बाद फरार होने की तैयारी में था आरोपी कुकुदुर पुलिस की सूझबूझ से पहुंचा सलाखों के भीतर।

थाना कुकदुर के बिरसु राम पिता पंचम सैयाम उम्र 33 साल साकिन बांगर की मृत्यु हो जाने की सूचना पर थाना कुकदुर में मर्ग क्रमांक 19/24 धारा 174 जाफौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर मृतक बिरसु राम सैयाम निवासी बांगर के शव का पी.एम. कराया गया। दौरान जांच निरीक्षण घटना स्थल, शव निरीक्षण कर पंचानों का कथन लिया गया, जांच पर पाया गया कि मृतक बिरसु राम की पत्नी का उसके देवर भीम सैयाम के साथ प्रेम एवं अवैध संबंध है, जिसकी जानकारी मृतक बिरसु को होने से बिरसु एवं भौम के मध्य वाद विवाद लडाई झगडा हुआ था। जिसे गांव व घर परिवार, रिश्तेदार लोग समझा बुझाकर आपसी समझौता कराये थे, जिसके बाद बिरसु राम सैयाम बोर गाड़ी में काम करने कमाने खाने म.प्र. गया था, घर में भाई बिरसु के नहीं होने से भीम सैयाम अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध रखता था। गांव में चर्चा था व सुनने को मिल रहा था दिनांक 07.03.2024 की रात्रि 11.00 बजे बिरसु राम सैयाम बोर गाड़ी से काम कर वापस अपने घर आया अत्यधिक शराब पीया हुआ था, रात में बिना खाना खाये सो गया दूसरे दिन दिनांक 08.03.2024 को भी देर शाम तक नहीं उठा कुछ खा पी नहीं रहा था, तभी भीम सैयाम तेल से गले को मालिस करने लगा बिरसु की पत्नी खाना बना रही थी, कि भीम सैयाम अपने भाई के वापस घर आने से मन ही मन काफी परेशान था, मौका पाकर भीम मालिस करते करते रास्ते से हटाने के लिये अपने भाई बिरसु के गले को दोनों हाथों से दबा दिया तथा जांच पर यह तथ्य सामने आया कि भीम सैयाम अपने भाई की मृत्यु के संबंध में गांव वालों को नहीं बताया था, जो अपने जान पहचान के कुछ लोगों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट ले गया था तब गांव के लोग भीम से पूछे कि बिरसु की मृत्यु कैसी हुयी है। तब भीम गांव वालों को बताया कि कमाने खाने म.प्र. गया था। दिनांक 07.03.2024 को भैया बिरसु वापस घर आया अत्यधिक शराब पीया था, जिससे उसकी मृत्यु हुयी है, तब गांव के लोग थाने में सूचना देने बोले अगर तुम सूचना नहीं दोगे तो हम लोग खुद थाने में जाकर सूचना देंगे बोलने पर भीम अपने बैया बिरसु के शव को श्मशान घाट से वापस घर लेकर गया और थाना कुकदुर जाकर भैया बिरसु के अधिक शराब पीने से मृत्यु होने का रिपोर्ट दर्ज कराया था। मृतक बिरसु राम सैयाम का पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया। जिसमे गला दबाकर हत्या करने से मृत्यु होना लेख किये है, कि मर्ग की सम्पूर्ण जांच पर से आरोपी भीम सैयाम पिता पंचम सैयाम निवासी बांगर के विरूद थाना कुक्दुर में अपराध क्रमांक 32/24 धारा 302 भादवि कायम किया जाकर विवेचना की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल वैधानिक कार्यवाही हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल के मार्गदर्शन में निर्देश प्राप्त हुआ था। जिस पर थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेन्द्र द्वारा थाना स्तर पर टीम तैयार किया जाकर तत्काल आरोपी पतासाजी पर रवाना हुये दौरान विवेचना के पता चला कि आरोपी भीम सैयाम अपने सकुनत ग्राम बांगर से कहीं बाहर भागने वाला है। तब पुलिस टीम द्वारा आरोपी सदर भीम सैयाम का पतासाजी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तथा आरोपी द्वारा अपराध घटना को प्रदर्शित कर समझाने के लिये मृतक बिरसु राम सैयाम का डेमो पुतला है। हत्या की घटना को समझाने के लिये डेमो प्रदर्शित कर दिखाया तथा मेमोरेण्डम कथन में बताया कि भाभी के साथ अवैध संबंध के चलते प्रेम में रोड़ा बन रहे भाई को शराब के नशे में सोये जिसके गले का मालिश करते करते मौका पाकर दोनों हाथों से गला दबाकर हत्या किया है। आरोपी भीम सैयाम पिता पंचम सैयाम उम्र 21 साल साकिन बांगर थाना कुकदुर के द्वारा अपराध धारा सदर घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी व्यास नारायण धुरेन्द, सउनि, शिवेन्द्र मोहन उपाध्याय, प्रहलाद चन्द्रवंशी, प्र.आर. मनोज तिवारी, आरक्षक विजय शर्मा (सायबर सेल), प्रवीण दास मानिकपुरी, संदीप पाण्डेय, दूजराम सिन्द्राम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button