छत्तीसगढ़

बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न

बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री रूचि शर्मा की अध्यक्षता में विगत दिवस कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी के कक्ष में विकासखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बाल संरक्षण संबंधित विभिन्न कार्यक्रम जैसे बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, पलायन, अनाथ, बेसहारा, नशा में लिप्त बालको, लैंगिक अपराधों से पीड़ित बच्चों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस तरह के अपराधों में लिप्त पाये जाने वाले बालको के संबंध में टोल फ्री नम्बर 1098 अथवा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस थाना, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय से संपर्क करने की बात कही गई। सूचना को गोपनीय रखी जाएगी। इसी तरह बैठक में बाल विवाह, बाल अधिकार, बाल संरक्षण के संबंध में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने पास्को एक्ट के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा स्कूलों में पास्को एक्ट 2012 की जानकारी दिये जाने, गांवों में बाल संरक्षण संबंधी नारा लेखन के संबंध में भी संबंधितों को निर्देशित किया गया है। बैठक में जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरएस नायक सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button