घर-घर जाकर दिया स्वच्छता का संदेस, कहा करे शौचालय का उपयोग

कोंडागांव । भारत सरकार खेल व युवा कार्य मत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देश अनुसार दिनांक 1 से 15 अगस्त तक मनाये जा रहे स्वचछता पखवाड़े के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना हायर सेकेंडरी स्कूल जैतपुरी के स्वयंसेवकों ने प्राचार्य चंद्रमणि रंगारी के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम अधिकारी बृजेश तिवारी के नेतृत्व मैं स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल ग्राम वासियों को स्वच्छता व शौचालय का प्रयोग करने हेतु घर-घर जाकर जागरूक किया।
स्वच्छता रैली के पूर्व एनएसएस के विद्यार्थियों ने श्रमदान कर छात्रावास परिसर की साफ सफाई कर अपने घर के आस-पास गली मोहल्ले गांव का स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया। साथ ही अपने घर में पौधारोपण कर उसकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया।
स्वच्छता रैली में शाला के शिक्षक सुखदेव मरकाम का विशेष योगदान रहा। महात्मा गांधी का मानना था कि साफ-सफाई ईश्वर भक्ति के बराबर है। स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल सफाई करना नहीं वरन समुदाय की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय का उपयोग करना एवं स्वच्छता संबंधित आदतें अपनाकर हम देश की सेवा कर सकते हैं।