कवर्धाछत्तीसगढ़

कवर्धा। लोहारा के ग्राम टाटावाही पहुँची कांग्रेस की जाँच टिम – मृतक बच्ची कविता को न्याय दिलाने के लिए हर चुनौती का सामना करेंगे – कांग्रेस

पीड़ित परिवार सहित ग्रामवाशियो की घंटों चर्चा व सबके साथ घटना स्थल का मुआयना किया

दुष्कर्म की आशंका फिर की गई हत्या की बात आ रही सामने – कांग्रेस

ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष सहित सभी विंगो के अध्यक्ष व लोहार क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ता रहे मौजुद

कवर्धा :- सहसपुर लोहारा ब्लाक अंतर्गत ग्राम टाटावाही में सात साल की नाबालिक बच्ची कु.कविता मेहर की निर्मम हत्याकांड पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित टीम पीड़ित परिवार से मिलने उनके गृह ग्राम पहुंची जहां मृतक के परिजन माता पिता सहित पूरे परिवार को अपनी संवेदना वयक्त की
साथ ही पीड़ित परिवार के सदस्यों के कहने पर उनके साथ घटना स्थल भी गए वहा की हर परिस्थिति का जायजा लिया गया तथा वहा बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों से इस घटना पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमे गांव वालो व परिवार जनों द्वारा बहुत सी जानकारी कांग्रेस की टीम को दी गई जो बहुत से संदेह को जन्म दे रहा हैं!

जिला काग्रेस की टीम पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सिघनपुरी जंगल थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से मुलाकात की जिसमे पीड़ित परिवार व गांव से मिली जानकारी को बताया हैं साथ ही साथ जिलाध्यक्ष होरीराम साहू जी के नेतृत्व में इस घटना पर उच्च स्तरी जांच और दोषी कोई भी उसकी जलद पहचान कर जनता के दरबार हाजिर करने की मांग की है!

कांग्रेस की टिम में ज़िलाध्यक्ष होरीराम साहू,युवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह,गोपाल चन्द्रवंशी,रामचरण पटेल,नेतराम जंघेल,शरद बंगाली,ज़िलाध्यक्ष युवा कांग्रेस चंद्रभान कोशले,कवर्धा अध्यक्ष वाल्मीकि वर्मा,एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष सीतेश चन्द्रवंशी,अजय यादव,सुरेश पटेल,सुभाष जायसवाल,चंद्रशेखर नागराज,अंजू पटेल,चन्द्रकुमार,शिव गायकवाड़,मोनू ठाकुर,अजय बंजारे,रमा विस्वकरमा,तुकाराम साहू,प्रदीप यादव,आरिफ़ ख़ान,अजीत साहू,

Related Articles

Back to top button