खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

भिलाई चरोदा महापौर कोसरे ने प्रस्तुत किया 5 करोड 71 लाख रूपये के लाभ का बजट

भिलाई चरोदा महापौर कोसरे ने प्रस्तुत किया 5 करोड 71 लाख रूपये के लाभ का बजट

भिलाई चरोदा। नगर पालिक निगम भिलाई तीन चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने आज 252 करोड 4 लाख 37 हजार रूपये आय एवं 246 करोड 78 लाख 17 हजार रूपये व्यय तथा 5 करोड 71 लाख रूपये लाभ का बजट प्रस्तुत किया। सामान्य सभा अपने साढे बारह बजे के स्थान पर लगभग एक घंटा देरी से प्रारंभ हुआ। महापौर, निर्मल कोसरे,  सभापति कृष्णा चन्द्राकर सहित सत्तापक्ष कांग्रेस के सभी पार्षद समय से पूर्व सभागार में पहुंच गये थे लेकिन विपक्ष भाजपा के पार्षद एक भी नही आये थे क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का वच्र्युअल कार्यक्रम आज था उसको सुनने चले गये जिसके कारण सभापति ने समान्य सभा प्रारंभ नही किया। भाजपा पार्षद आने के बाद ही सभापति ने लगभग एक घंटा बाद सभा के संचालन की घोषणा की और उससे पहुंचे वंदे मातरम से सभा  की शुरूआत हुई। सामान्य सभा प्रारंभ होते ही महापौर निर्मल कोसरे ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट 5 करोड 71 लाख रूपये लाभ का प्रस्तुत करते हुए बताया कि सार्वजनिक सुरक्षा पर एक सौ 40 करोड 80 लाख खर्च का प्रावधान रखा गया है जिसमें प्रकाष व्यवस्था हेतु 3 करोड रूपये, जलगृह, मार्ग प्रकाश हेतु 2 करोड, सोलर लाईट हेतु 3 करोड का प्रावधान है। जनस्वास्थ्य पर 3,376 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। वहीं जलप्रदाय  के लिए पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से संपादित करने हैण्डपंप, पाईपलाईन तथा पॉवर पंप संधारण समय समय में करने के लिए 1 करोड 20 लाख रूपये, नलकूप खनन के लिए 30 लाख रूपये, जल स्रोत उपलब्ध होने पर पॉवर पंप स्थापित करने जल आर्वधन योजनांतर्गत आकस्मिक व्यवस्था  अन्तर्गत पॉवर पंप क्रय हेतु राशि 1 करोड 50 लाख, जलाशयों के निर्माण संधारण एवं महिला घाट निर्माण के लिए 2 करोड 30 लाख रूपये व्यय का प्रावधान रखा गया है।
इसके अलावा सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कार्य को ठेका पर दिये  जाने के लिए 3 करोड रूपये,सिवर लाईन निर्माण एवं मरम्मत के लिए 2 करोड, पालिका क्षेत्र मेंस्मार्ट टायलेट, सुलभ शौचालय निर्माण  के लिए 1 करोड, सफाई व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए  50 लाख रूपये, स्मार्ट हेल्थ किओस्क  स्थापना के लिए राशि 50 लाख रूपये प्रावधान किया है। पर्यावरण एवं वानिकीय निमाय क्षेत्रांगर्तविभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण करने उद्यानों के विकास व शहर सौन्दर्यीकरण के लिए डेढ करोड रूपये, प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए सुविधायुक्त स्थल के लिए राशि 50 हजार रूपये, श्रद्धांजलि योगना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले असहायों को 2 हजार रूपये की तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। इस में में इस आगामी वर्ष के लिए साढे तीन  लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा लोकनिर्माण के क्षेत्र में होने वाले कार्यों के लिए 15,873.37 लाख रूपये व्यय का प्रावधान रखा गया हैं जिमसें मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 2000 लाख रूपये, खेल मैदान में बैठक व्यवसिा के लिए 50 लाख, सांस्कृतिक  गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए वार्डों में शेड निर्माण हेतु 1 करोड 60 लाख, शवदाह गृह एवं शेड निर्माण के अंतर्गत श्मशान घाटों में सुविधा एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण के लिए राशि 50 लाख रूपये व्यय,भूगर्भ सल स्त्रोत संर्वान के लिए प्राकृतिक नालों में स्टापडेम निर्माण के लिए प्रावधान किया गया है। डामरीकरण रोड निर्माण, संधारण कार्य के लिए 7 करोड रूपये का प्रावधान किया गया है। जबकि ट्रास्पोर्ट नगर विकास के लिए राशि 3339.22 लाख रूपये का प्रावधान किया है। इस दौरान जलआवर्धन योजना, रेलवे कालोनियों में सफाई का कार्य टेंडर होने के बाद भी नही किये जाने व जर्जर श्मशान घाटों के मामले व अस्पताल निर्माण के मामले के साथ ही चुनाव के पूर्व हुए अनेकों स्वीकृत  व टेंडर हुए कार्यो के बाद भी राज्य शासन द्वारा राशि वापस मंगाने के मामले में पक्ष विपक्ष में तीखी नोकझोक लगभग एक घंटा तक पक्ष एवं विपक्ष में हुई।

Related Articles

Back to top button