Uncategorizedछत्तीसगढ़

आखिर कैसे होगी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा-रवि मानिकपुरी

फेसबुक हुआ बंद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हुआ हनन

छत्तीसगढ़ कबीरधाम पण्डरिया- छात्र नेता रवि मानिकपुरी ने कहा की आज दिनाँक 5 मार्च 2024 समय रात्रि 9:30 मिनट में जिस तरह से सोशल मिडिया का एक माध्यम फेसबुक को बिना जानकारी दिए बंद कर दिया गया है,उससे लोगो की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन हुआ है।
आखिर देश में बैठी हुई बीजेपी की मोदी सरकार क्या चाहती है।
लोगो की सुख चैन या मनोरंजन से लेकर के वार्तालाभ करने के इस जरिये को भी अपने अधीन करना चाहती है क्या?
अगर फेसबुक साइड पर किसी तरह की परेशानी आई है तो देश के सभी फेसबुक यूजर्स को जानकारी देना चाहिए,
यह जानकारी देना फेसबुक संचालनकर्ता का कर्तव्य है लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ अपने मनमर्जी के मालिक है क्या ये? आखिर ये सब कैसे हो सकता है।
इस तहर से इनके द्वारा किये गए हरकत का मैं कड़ी निंदा करता हूँ। और सरकार से यह आग्रह करता हूँ की लोगो के अधिकारों का रक्षा करनें का दायित्व को पूर्ण रूप से निभायें।
और यह अपील मैं आम लोगों के नेतृत्वकर्ता के रूप में देश के न्यायपालिका कानून व्यवस्था से भी करूँगा की लोगो की अधिकारों की रक्षा करें।
अनुच्छेद 19 (1) (a): बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, प्रत्येक नागरिक को भाषण द्वारा लेखन, मुद्रण, चित्र या किसी अन्य तरीके से स्वतंत्र रूप से किसी के विचारों और विश्वासों को व्यक्त करने का अधिकार प्रदान करती है।
लेकिन आज अचानक फेसबुक को बिना सुचना दिए ही बंद कर दिया गया जिसके कारण अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन हुआ है।

Related Articles

Back to top button