जिले में हो रहे अपराधिक घटनाएँ को लेकर बरसे रवि मानिकपुरी
छत्तीसगढ़ कबीरधाम पंडरिया –
अपराधिक घटनाओं को लेकर आज पंडरिया गांधी चौक में ब्लॉक कांग्रेस पंडरिया के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया जिसमे जमकर बरसे छात्र नेता रवि मानिकपुरी और कहा की
जिस तरह से सत्ता में परिवर्तन होते ही राज्य में बीजेपी की सरकार आई है इन तीन महीनों में अपराधिक घटनाएं निरंतर बढ़ती ही जा रही है,
जबकि कबीरधाम विधानसभा से विधायक स्वंम विजय शर्मा जी है जो कैबिनेट में गृहमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री के पद पर विद्ममान है उन्ही के जिले में इस तरह की घटनाओ का घटना सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
चाहे नागाडबरा,की बात हो या लालपुर की फिर कवर्धा की इन घटनाओ का कारण क्या है?सरकार क्या कर रही है? अगर प्रदेश में इसी तरह की स्थिति रही तो आम जनताओं का तो घर से बाहर निकलना ही बंद हो जायेगा।
आम जनताओं का सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है उनका दायित्व है की लोगो के अधिकारों का हनन होने से बचाये,आम जनता खुद को असहाय मह्सुस ना करे क्योंकि सरकार जिस कुर्सी पर बैठी है वह जनताओं का कुर्सी है। साथ ही पू छात्रसंघ अध्यक्ष रवि मानिकपुरी ने शिक्षा और रोजगार की मुद्दे को लेकर कहा की वर्तमान समय में हर माता पिता अपने संतान को एक अच्छी शिक्षा देने की होड़ में लगे हुए हैं,
माता पिता चाहते हैं की उनके संतान शिक्षित हो उनके पास सरकारी नौकरी हो इसी आशा में एक गरीब का बेटा मन लगाकर पढ़ता है लेकिन बेटा को पढ़ाते पढ़ाते माता पिता के चेहरे में झुर्रियाँ दिखने लगती है बाल पकने लगते है उम्मीदों की किरण डूबने लगती है,और एक दिन डूब भी जाती है और बेटा बेरोजगार होकर भटकने लगता है उसे नौकरी नही मिल पाती फिर एक मजदुर के रूप 150 रूपये से 200 रूपये एक दिन का बहुत मुश्किल से कमाता है।
सरकार को शिक्षित बेरोजगारो की ओर ध्यान देना बहुत आवश्यक है।
केंद्र सरकार की 2 करोड़ प्रति वर्ष सरकारी नौकरियां देने की बात पेपर और समाचार मिडिया न्यूज तक ही सिमित रही लोगों को 2 करोड़ नौकरियां कभी दिखी ही नही।
अगर जब सैंविधानिक पद पर बैठे हुए लोग ही झूंठ और जुमला करेंगे तो फिर हमारे अधिकारों का रक्षा कैसे होगा क्योंकि झूंठ बोलना भी तो अपराध है,
आम जनताओं से धोखाधड़ी है।
अब लोगो जागने की आवश्यक्ता है अपने अधिकारों को जान्ने और समझने की आवश्यक्ता है किसी के बहकावे में ना आये धर्म कोई जाति मजहब नही धर्म तो कर्तव्य का पालन करना है सत्य के मार्ग पर चलना है।
खुद जागो औरों को जगाओ वरना पीढ़ी गूंगी हो जायेगी।