कवर्धा

बोर्ड परीक्षा प्रारंभ, उड़नदस्ता दल विभिन्न स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

कवर्धा, 01 मार्च 2024। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा प्रथम दिवस 01 मार्च 2024 को कक्षा बारहवीं के लिए हिंदी विषय के लिए परीक्षा संचालित रहा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से उड़नदस्ता दल क्र.-दो में सम्मिलित सहायक संचालक श्री यू.आर. चन्द्राकर, सहायक संचालक श्री डी.जी.पात्रा और एम. आई. एस., प्रशासक सतीश कुमार यदु द्वारा सेजेस कवर्धा रानी दुर्गावती चौक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरबना कला एवं कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव महाराजपुर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त सुविधा व्यवस्था के साथ परीक्षा शांतिपूर्वक सुचारु संचालित मिला। परीक्षा केंद्रों में फर्नीचर, प्रकाश, पेयजल व प्रसाधान की समुचित व्यवस्था दर्शित हुआ। परीक्षा केन्द्रों में बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रपत्रो व पंजियों का संधारण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान नकल प्रकरण की संख्या निरंक रहा। कबीरधाम जिला के कुल परीक्षा केंद्र 72 में से 66 केन्द्रों में संचालित बारहवी परीक्षा के लिए हिंदी विषय में सम्मिलित परीक्षार्थियों की कुल संख्या 8 हजार 722 रही, जिसमे से 8 हजार 639 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button