कवर्धा
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना संचालित
कवर्धा, 01 मार्च 2024। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अटल नगर नवा रायपुर के पत्रानुसार मंडल अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना संचालित है। जिसके अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके आश्रित संतानों, को उनके शैक्षणिक योग्यता अनुरूप प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे पीएससी, सीजी व्यापम, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतर्गत समय-समय पर जारी होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए न्यूनतम 04 माह से अधिकतम 10 माह तक की अवधि के लिए निःशुल्क कोचिंग का अवसर प्रदान किया जाएगा।