आर.टी.ई. अंतर्गत जिले के निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन समय सारणी जारी
कवर्धा, 29 फरवरी 2024। लोक शिक्षण संचालनालय अटल नगर नवा रायपुर के पत्र अनुसार आर.टी.ई. अंतर्गत निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए जिले के निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन समय सारणी जारी की गई थी। वर्तमान में प्रथम चरण के लिए समय-सारणी जारी की गई है। आनलाईन आवेदन कर आवेदन की हार्ड कापी संबधित सहायक नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करेगें।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमके गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के लिए छात्र पंजीयन (आवेदन) करने की तिथि 01 मार्च 2024 से 15 अप्रैल 2024, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जॉच के लिए 18 अप्रैल 2024 से 17 मई 2024, लॉटरी एवं आबंटन के लिए 20 मई 2024 से 30 मई 2024 और स्कूल दाखिला प्रक्रिया के लिए 01 जून 2024 से 30 जून 2024 तक निर्धारित किया गया है। इसी तरहत दूसरे चरण के लिए छात्र पंजीयन (आवेदन) के लिए 01 जुलाई 2024 से 08 जुलाई 2024, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजो की जॉच के लिए 09 जुलाई 2024 से 15 जुलाई 2024, लाटरी एवं आबंटन के लिए 17 जुलाई 2024 से 20 जुलाई 2024 और स्कूल दाखिला प्रक्रिया के लिए 22 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 निर्धारित किया गया है।