स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के स्थापना दिवस पर वृद्ध आश्रम में बांटे गए फल कपड़ा
कुंडा स्वास्थ्य ,संयोजक कर्मचारी संघ की स्थापना दिवस पर,स्वास्थ्य विभाग के रीड,की हड्डी कही जाने वाले स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ,कोरोना महामारी मे अपनी जान की बाजी लगाकर प्रदेश की जनता का स्वास्थ्य का ख्याल रखने वाले स्वास्थ्य विभाग के अहम कड़ी शासन की स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रत्येक योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने वाले,
आज जनता कि सेवा में भी स्वास्थ्य विभाग मे सेवा करते हुए,सामाजिक कार्य, एवं,मानव हित कार्य मे भी पीछे नही है,,अपने यूनियन के स्थापना दिवस मे किये नेक कार्य,कही फल वितरण,तो कही कपड़े वितरण,तो कही, मरीजों को फल के साथ मानवता भरी प्रेम बाटते हुए दिखे इस अवसर पर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष गोलू राम सोनवानी, पवन ,दया प्रसाद भारती ,दिलीप सिंह राठौड़ नितिन साहू,सल्लू सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ उपस्थित रहे