छत्तीसगढ़
कबीरधाम ब्रेकिंग : जिला पंचायत CEO के बंगले में चली गोली, बंगले में तैनात गनमैन ने खुद को मारी गोली

कवर्धा : जनकारी अनुशार मामला जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल के बंगले का है, जहां जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल के गन मेन कृष्ण कुमार साहू अपने आप को ही गोली मारकर आत्महत्या कर लिया आखिरकार यह कदम कृष्ण कुमार ने क्यों उठाया यह सवालों के घेरे में है फिलहाल दुर्ग से फॉरेंसिक टीम पुलिस के द्वारा जांच किया जा रहा है ।
सूत्रों के अनुसार कृष्ण कुमार साहू रात में CEO संदीप अग्रवाल के बंगले में ड्यूटी में था वे छठवीं बटालियन के जवान थे, मृतक जवान बिलासपुर जिले के सीपत का रहने वाला बताया जा रहा है. जो कि 1 साल से ड्यूटी पर तैनात था, पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.