Uncategorized

विश्व मृदा दिवस के अवसर पर पांच दिसंबर को कृषि विज्ञान केंद्र खपराडीह भाटापारा में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ – विश्व मृदा दिवस के अवसर पर पांच दिसंबर को कृषि विज्ञान केंद्र खपराडीह भाटापारा में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मृदा का महत्व, मिट्टी की जांच, पौधों में सूक्ष्म तत्वों का उपयोग, संतुलित खाद का उपयोग, कल्चर, जिंक आदि का बेहतर उपयोग आधारित जानकारी दी गयी। स्वायल हेल्थ कार्ड योजना के तहत हर किसानों को कार्ड धारी बनाने मैदानी अमलो को निर्देशित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आर लाकपाले अधिष्ठाता दाऊ कल्याण सिंह कृषि महाविद्यालय, अध्यक्षता एमडी मानकर उप संचालक कृषि बलौदाबाजार, डॉ. अंगदसिंह राजपूत वरिष्ठ वैग्यनिक, केपी सिंह एनएफएल से, नवीन शेष किसानसंगठन से, संतराम पैंकरा सहायक संचालक कृषि, वरिष्ठ कृषि अधिकारी बीएल साहू, बीएन वर्मा, महेस पैकरा, लेखराम सेन जिले के सभी कृषि विकास अधिकारी व आसपास के गांवों के किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कश्यप ने किया गया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे- 9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button