छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लास्ट फर्नेस एवं एसजीपी के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि पुरस्कारOfficials and employees of Last Furnace and SGP got Shiromani Award

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस एवं एसजीपी विभाग में शिरोमणि पुरस्कार योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को पाली शिरोमणि पुरस्कार एवं कर्मचारियों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान करने हेतु वक्र्स बिल्ंिडग 8 के सभागार में विभागाध्यक्ष  तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबन्धक (ब्लास्ट फर्नेस) के मुख्य आतिथ्य में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  तापस दासगुप्ता ने षिरोमणि पुरस्कार के महत्व में प्रकाष डालते हुए सभी को बधाई दी तथा सभी पुरस्कृतों को और अधिक परिश्रम व लगन से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस समारोह में जनवरी-मार्च 2021 तिमाही के लिए  सुषील एस घणे, सहायक महाप्रबन्धक इलेक्ट्रिकल-बीएफ  8 एवं अप्रेल-जून 2021 तिमाही के लिए प्रशंात दत्ता, प्रबन्धक आपरेशन को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पाली शिरोमणि से सम्मानित किया गया। इसके तहत पुरस्कार विजेताओं को प्रषस्ति पत्र व एप्रॉन एवं उनकी पत्नियों के लिए प्रषंसा पत्र प्रदान किए गए।

इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जुलाई 2021 माह हेतु  प्रभात कुमार ताम्रकार, मास्टर आपरेटर व सुरेश कुमार कंवर, ओसीटी को तथा अगस्त 2021 माह के लिए नितिन दीक्षित, मास्टर आपरेटर व राजेष दत्ता, ओसीटी को कर्म षिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसके तहत पुरस्कार विजेताओं को प्रषस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह एवं उनकी पत्नियों के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।

इस समारोह में ब्लास्ट फर्नेस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी  अरविंद गुप्ता, महाप्रबन्धक, राजेश गायकवाड़, महाप्रबन्धकए के जोशी, महाप्रबन्धक, आर आनन्द, महाप्रबन्धक एवं  विकास नशीने, महाप्रबन्धक व विभागीय सुरक्षा अधिकारी भी सम्मलित हुए। यह कार्यक्रम बीजू जॉर्ज वरिष्ठ प्रबन्धक (कार्मिक) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ एवं कार्यक्रम का संचालन सुश्री अनुराधा साहा, प्रबन्धक (कार्मिक) व मदन मोहन श्रीवास्तव, अति. श्रम कल्याण अधिकारी के द्वारा किया गया

Related Articles

Back to top button