स्कूल शिक्षा विभाग को दी गई है पूरी जानकारी-जिला शिक्षा अधिकारी
कवर्धा, 26 फरवरी 2024। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमके गुप्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर रायपुर के आदेशनुसार श्री मो. फिरोज खान को कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पण्डरिया में प्रभारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है। उक्त स्थानांतरण के सम्बंध में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर 7165/2022 जी.पी. बेनर्जी विरूद्ध छत्तीयगढ़ शासन एवं अन्य याचिका में पारित आदेश 10 नवंबर 2022 के द्वारा 6 सप्ताह की अवधि के लिए या याचिकाकर्ता के प्रतिनिधित्व पर निर्णय होने तक जो भी पहले हो, स्थानांतरण आदेश के अनुसार याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाने का निर्देश दिया गया है। जिसकी जानकारी सचिव, स्कुल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर को पत्र क्रमांक 8123, 27 दिसंबर 2022, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर को पत्र क्रमांक 8052, 22 दिसंबर 2022 एवं 1151, 19 दिसंबर 2024 द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में शासन द्वारा आदेशित श्री मो. फिरोज खान एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पण्डरिया में 02 विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पदस्थ कार्यरत है।