छत्तीसगढ़

बेचा ग्रामवासियों को आवश्यक सेवाएं नहीं दे पा रहे पंचायत सचिव को हटाने की मांग

कोण्डागांव । जिला व तहसील कोण्डागांव के अतिसंवेदनषील क्षेत्र तथा 3 जिलों की सरहद पर बसे नवीन ग्राम पंचायत बेचा में नव नियुक्त ग्राम पंचायत सचिव को हटाने की मांग करने हेतु बेचावासियों को मजबूर होने का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी देते हुए उप सरपंच रुपजी कोर्राम एवं सामाजिक कार्यकर्ता व जागरुक ग्रामीण बजर सिंह कष्यप ने बताया कि नवीन ग्राम पंचायत बेचा में संजय कोर्राम की नियुक्ति ग्राम पंचायत सचिव के रुप में करते हुए सितंबर-अक्टूबर 2018 में पद भार दिया गया है। लेकिन तब से आज तक ग्राम पंचायत सचिव संजय कोर्राम ने एक बार भी अपनी उपस्थिति ग्राम पंचायत बेचा में नहीं दिया है और इस तरह ग्राम पंचायत में सचिव के नहीं आने से ग्रामवासियों को जाति, आय, निवास एवं जन्म-मृत्यु आदि जैसे प्रमाण पत्र बनवाने हेतु बेवजह परेषान होना पड़ रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत बेचा में आज तक ग्राम सभा का आयोजन नहीं हुआ है और वहीं लगभग 8, 9 माह से हितग्राहियों को पेंशन भी प्रदाय नहीं किया जा सका है। यही नहीं अति आवश्यकता पडने पर ग्रामवासी सचिव को खोजते हुए पहले मर्दापाल तक पहुंचते हैं, सचिव के नहीं मिलने पर ग्रामवासी अपने गांव से कोण्डागांव पहुंचते हैं। यहां पर भी सचिव से मुलाकात नहीं होने पर उन्है बैरंग वापस लौट जाना पडता है और इस तरह ग्राम बेचा से लगभग 25 किमी दूर मर्दापाल फिर 30 किमी दूर कोण्डागांव तक पहुंचने में ग्रामवासियों को जो आर्थिक, शारिरीक व मानसिक परेशानी उठानी पडती है, उसे बयां नहीं किया जा सकता है। यही कारण है कि उप सरपंच रुपजी कोर्राम एवं सामाजिक कार्यकर्ता व जागरुक ग्रामीण बजर सिंह कश्यप ने ग्राम बेचावासियों का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला मुख्यालय में स्थित जिला कार्यालय में पहुंचकर विधिवत मांग किया है कि ग्राम पंचायत सचिव संजय कोर्राम पर तत्काल कार्यवाही कर उसे हटाया जाए और पुरानी व्यवस्था की तरह अतिसंवेदषील क्षेत्र में बसे होने के कारण ग्राम बेचा के ही किसी षिक्षित युवक को ग्राम पंचायत सचिव नियुक्त किया जाए ताकि ग्रामवासियों को सचिव की तलाष में जिला मुख्यालय तक न भटकना पडे।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button