रायपुर में हुए विवाद पर कुम्हारी में मचा बवाल,कांग्रेस और भाजपा के नेता हुए आमने-सामने
पूरी रात व आधा दिन छावनी में तब्दील रहा थाना परिसर
भिलाई। आपस में मोटर साइकिल टकराने के बाद रायपुर के टाटीबंध चौक के पास दो युवकों के बीच हुए विवाद पर कुम्हारी में बवाल मच गया। इस विवाद के चलते हए मारपीट के बाद मामले में राजनीति का रंग चढ़ गया। इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा के नेता व समर्थक आमने सामने हो गए। विवाद को लेकर पूरी रात और फिर आज आधा दिन कुम्हारी थाना परिसर छावनी में तब्दील रहा।
जानकारी के अनुसार कुम्हारी बस्ती निवासी कमल शर्मा बुधवार को दोपहर में अपने एक साथी के साथ मोटर साइकिल में रायपुर गया हुआ था। इसी दौरान उसकी मोटर साइकिल रायपुर निवासी एक युवक के मोटर साइकिल टकरा गई। कमल शर्मा की मोटर साइकिल जिस युवक की मोटर साइकिल से टकराई थी वह कुम्हारी निवासी भाजपा नेता पप्पू तिवारी के पुत्र अभाविप नेता अनमोल तिवारी का दोस्त है। आपस में मोटर साइकिल टकराने के बाद उपजा विवाद आमानाका थाने तक पहुंच गया। इसके बाद कमल शर्मा ने कुम्हारी वापस आकर पालिका अध्यक्ष स्वप्निल उपाध्याय को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। रायपुर निवासी युवक के अनमोल तिवारी का दोस्त होने की जानकारी मिलनेे पर पालिका अध्यक्ष स्वप्निल उपाध्याय ने दोनों पक्षों को बुलाकर विवाद पटाक्षेप करने समझौता करा दिया।
बताया जाता है कि इसके बाद देर शाम को अनमोल तिवारी अपने 8-10 साथियों के साथ महामाया खदान के पास कमल शर्मा को फोन करने पुन: बात करने बुलाया। लेकिन कुछ करीबी साथियों के साथ पहुंचे कमल शर्मा के साथ अनमोल तिवारी और उसके समर्थकों ने मारपीट शुरू कर दी। इस बात की जानकारी मिलते ही कुम्हारी बस्ती के लोगों ने पहुंचकर अनमोल और उसके साथियों को खदेड़ दिया। फिर पालिका अध्यक्ष उपाध्याय के साथ मिलकर बस्ती के लोग कुम्हारी थाना पहुंचकर अनमोल तिवारी और उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
खबर मिलते ही मुख्यमंत्री के ओएसडी और कांग्रेस नेता मनीष बंछोर सहित क्षेत्र के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के थाने पहुंचने से माहौल गरमाने लगा। अंतत: देर रात को पुलिस ने अनमोल तिवारी के घर में दबिश दी। लेकिन घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लटक रहा था। इस बीच एएसपी शहर रोहित झा, सीएसपी विश्वास चंद्राकर, अजीत यादव, एसडीओपी पाटन आकाश गिरपुंजे सहित आसपास के सभी थाने के टीआई को एहतियात के दौर पर कुम्हारी थाने बुला लिया गया। रात में पता चला कि अनमोल तिवारी भाजपा पार्षद मिथलेश यादव के घर पर है। इस सूचना के बाद पुलिस ने वहां दबिश दी तो अनमोल व मिथलेश दोनों ही चकमा देकर भाग निकले।
आज सुबह फिर से थाने में कांग्रेस और भाजपा नेताओं की भीड़ जुटने लगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल, पालिका अध्यक्ष स्वप्निल उपाध्याय, कांग्रेस नेता मनीष बंछोर, राजेन्द्र साहू, रवि कुमार आदि की मौजूदगी में बस्ती के लोगों ने अनमोल तिवारी और उसके साथियों की गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। खबर मिलने पर गांधी संकल्प यात्रा में निकले भाजपा सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन सहित भाजपा के स्थानीय नेताओं ने भी थाने पहुंकर दूसरे पक्ष के खिलाफ भी कार्यवाही का दबाव बनाया। आखिरकार दोनों पक्षों से आवेदन लेकर जांच के आधार पर कार्यवाही के आश्वासन पर दोपहर एक बजे के आसपास दोनों पक्ष शांत हुए।