अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंडरिया ने पंडरिया महाविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार पर जांच के मांग को लेकर पंडरिया विधायक कार्यालय में सौपे ज्ञापन
नगर मंत्री कृष्णा साहू ने बताया कि इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है यहां तक वार्षिक उत्सव कार्यक्रम अभी तक नहीं हुआ है सभी छात्रों के द्वारा कार्यक्रम के लिए बोला जाता है तो प्रभारी प्राचार्य के द्वारा मौखिक रूप से कहा जाता है कि महाविद्यालय के पास राशि नहीं है ,जबकि लगभग हर वर्ष 1300 छात्र निमित्त रूप से पढ़ाई करते हैं जिसमें 1200 से ₹1400 फीस लिया जाता है जो कि भ्रष्टाचार के भेट चढ़ता है प्रमुख रूप से मांग यह है कि इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय में सत्र 2019-20 से 2023 तक आय व्यय की जांच किया जावे तथा निर्माण कार्य की भी जांच किया जावे महाविद्यालय की जन भागीदारी की राशि की आय व्यय की जांच किया जावे साथ ही इंदिरा गांधी महाविद्यालय पंडरिया में स्थाई प्राचार्य होने की बात कही उक्त ज्ञापन देने वाले में नगर मंत्री
कृष्णा साहू, गुलशन चंद्रवंशी तानिश कुमार, संदीप साहू,, विक्रम यादव,शशांक शर्मा, सोनू साहू, राकेश चंद्राकर,विक्की यादव, रूपेश साहू, खेमचंद चंद्राकर, किशन चंद्राकर, उज्जल शर्मा, भूपेंद्र टंडन, ललित साहू, चंद्रहाश साहू,थनेश महरा, लोकेश्वर दिवाकर, जित्तू निषाद,राजेंद्र साहू,किशन साहू,विलास निषाद,प्रांजल कश्यप,अमर साहू,समीर शर्मा, रामभरोस निर्मलकर, अमित जयसवाल, उपस्थित थे