प्रेरणा विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्नकुण्डा में संचालित प्रेरणा विद्यापीठ हायर सेकेन्डरी स्कूल के स्थापना के चार वर्ष के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रबंधन के द्वारा वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240221-WA0025-780x470.jpg)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती समुद्र सेवा राम कुर्रे जनपद अध्यक्ष पंडरिया अध्यक्षता श्री भूपेश चंद्राकर तहसीलदार कुण्ड़ा एवं साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ज. स. क्षेत्र क्रं.-12 के सदस्य श्री बिशोक चंद्राकर एवं महका भुवालपुर पं. के सरपंच श्री गणेश यादव, श्री जलेश्वर चंद्राकर सरपंच पेन्ड्रीकला, श्री सोहन सारथी सरपंच कोलेगांव, श्री मनोज, जांगडे सरपंच घोरपेंड्री कुण्डा डी. डी. ओ. श्री कमलू साय पैकरा सर एवं संस्था के डायरेक्टर श्री रोहित चंद्राकार,श्री जितेश सिंह राजपूत डायरेक्टर गुरुकुल पब्लिक स्कूल बमईपुर, श्री अश्वनी चंद्राकर डायरेक्टर आदर्श पब्लिक स्कूल
गुझेंटा के गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र अलग-अलग विद्यालयों से आऐं हुए नन्हे-मुन्हे छात्रों के द्वारा अलग-अलग विधाओं पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में प्रेरणा विद्यापीठ हायर सेकेण्डरी स्कूल अलावा आदर्श पब्लिक स्कूल गुंझेटा, गुरुकुल पब्लिक स्कूल बमईपुर शा.प्रा. शाला कुंडा एवं कन्या छात्रावास मे निवासरत छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुति दी गई| कार्यक्रम के प्रत्येक प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र एवम पुरुस्कार प्रदान कर छात्रों का मनोबल आए हुए अतिथियों के द्वारा प्रदान कर उत्साह बढ़ाया गया|
कार्यक्रम के अंत में कक्षा 12वी में अध्ययनरत भैया/बहनों का विदाई समारोह आयोजित कर परीक्षा पर विशेष चर्चा संस्था के प्राचार्य सागर चंद्राकर के उद्बोधन से कार्यक्रम समापन किया गया और संस्था में अध्ययनरत सभी छात्रों को सफल कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित गया |