खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के सभागार में, कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक एसएमएस-2 योगेश शास्त्री के मुख्य आतिथ्य में, 17 फरवरी को राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन एवं भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित राजभाषा नीतियों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में, महाप्रबंधक एसएमएस-2 टी गोविन्द, महाप्रबंधक एसएमएस-2 राजीव श्रीवास्तव, महाप्रबंधक एसएमएस-2 एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी गौरव सिंघल, महाप्रबंधक एसएमएस-2  एन के गंगवाल, सहायक महाप्रबंधक एसएमएस-2 के भटनागर, वरिष्ठ प्रबंधक एसएमएस-2 समीर दास तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सर्वप्रथम महाप्रबंधक एसएमएस-2 एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी सौरभ जैन ने, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 द्वारा, हिंदी के क्षेत्र में की जा रही पहल, विशेष उल्लेखनीय कार्य एवं संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं की जानकारी दी व विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि योगेश शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा, कि हिंदी में कार्यालयीन कार्य करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है, हमें अपने सारे कार्यालयीन कामकाज हिंदी में ही करना चाहिए। राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं। उप प्रबंधक संपर्क व प्रशासन राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने इस अवसर पर राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन गूगल वॉइस टाइपिंग एवं ऑनलाइन नोटशीट प्रणाली ‘सैपÓ में हिंदी में नोटशीट बनाने का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में राजभाषा विभाग द्वारा सामान्य ज्ञान, यातायात, सुरक्षा, पर्यावरण एवं वित्तीय शब्द ज्ञान पर आधारित एक रोचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी इस प्रकार हैं- प्रथम पुरस्कार- महाप्रबंधक एसएमएस-2 दीपक गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार- महाप्रबंधक एसएमएस-2 सौरभ जैन एवं तृतीय पुरस्कार- महाप्रबंधक एसएमएस-2 टी गोविन्द ने जीता। प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता- महाप्रबंधक एसएमएस-2 श्री गौरव सिंघल, उपप्रबंधक एसएमएस-2 कुशल चंद्र साहू एवं कनिष्ठ सहायक जय प्रकाश सोनी रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय सहायक संजीव सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक एसएमएस-2 दीपक गुप्ता द्वारा दिया गया।

Related Articles

Back to top button