शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में पहली बार वार्षिक उत्सव का आयोजन …
शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में पहली बार वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया
। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को नृत्य के माध्यम से आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया । करमा नृत्य, सुवा नृत्य, पंथी, राउत नाच, बस्तरिया नृत्य, के साथ देशभक्ति गीतों पर भाव नृत्य से बच्चों ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम का स्वागत भाषण स्थानीय सरपंच श्रीमती सविता आंचल ने दिया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष पवन पांडे ने कहा- प्राथमिक विद्यालय के द्वारा इस तरह की प्रस्तुति अनुकरणीय है । इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में बालक शौचालय बनवाने की घोषणा किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत मुंगेली के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कनौजिया क्षत्रिय समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने कहा विद्यालय की सुंदरता और रखरखाव देखकर शिक्षक का विद्यालय के प्रति लगाव दिख रहा है । प्राथमिक स्तर के विद्यालय के द्वारा इतना सुंदर आयोजन वास्तव में प्रशंसनी है । इस तरह के कार्यक्रमों से अन्य विद्यालय भी आवश्य प्रेरित होंगे । मंच से सहायक परियोजना अधिकारी आकाश परिहार ने कहा- यह कार्यक्रम अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा का काम करेगा । यह कार्यक्रम सामुदायिक सहभागिता का अच्छा उदाहरण है । इसके लिए मैं विद्यालय परिवार के प्रधान पाठक देवेंद्र परिहार को बधाई देता हूं । कार्यक्रम में उपस्थित खंड स्त्रोत समन्वयक सूर्यकांत उपाध्याय ने कहा- भौतिक संसाधनों की उपलब्धता में जन सहयोग मिलना प्रशंसनीय है । हमें शिक्षित पढ़े-लिखे लोगों को भी विद्यालय से जोड़कर अध्यापन कार्य में भी सहयोग लेने पर कार्य करना चाहिए । इस अच्छे कार्यक्रम के लिए मैं विद्यालय परिवार को बधाई देता हूं । इस अवसर पर प्रेस क्लब मुंगेली के सचिव योगेश शर्मा ने कहा आज का कार्यक्रम और विद्यालय परिसर अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय है । यहां के प्रधान पाठक देवेंद्र परिहार कविता सृजन के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जो कार्य कर रहे हैं शानदार है । वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत शर्मा ने कहा- विद्यालय के कक्ष एवं परिसर को देखकर निश्चित रूप सराहनीय है । आज की आयोजन के लिए मैं प्रधान पाठक सहित विद्यालय परिवार को बधाई देता हूं । जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी मानिक सोनवानी ने भी अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शिक्षा का महत्व बताया । कार्यक्रम को सेतगंगा थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर, सरपंच राधेश्याम परिहार, रामकिंकर सिंह, सरपंच परमानंद सिंह, रामेश्वर प्रसाद साहू ने भी संबोधन हुआ । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन स्थानीय उप सरपंच कन्हैया सिंह बैस ने किया । कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए मातृभूमि कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर जगदीप सिंह ठाकुर, हेमंत बापट, मंगलम सिंह, शैलेंद्र परिहार, रामपूजन सिंह परिहार, उत्तरा आंचल, दामिनी परिहार, विक्रम परिहार, श्रीमती नीलेश्वरी साहू, उमा नेताम को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधान पाठक देवेंद्र सिंह परिहार ने किया । वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में विशेष रूप से आसपास के सरपंच गणों की भी उपस्थित रही जिसमें ग्राम पंचायत सिल्ली के सरपंच दिनेश पात्रे, सेतगंगा सरपंच जय देवांगन, धनंजय सिंह परिहार, शिवप्रसाद उपाध्याय, पुरंजय सिंह परिहार, वीरभद्र सिंह परिहार,भरत यादव, जलेश श्रीवास, प्रमोद सोनी के साथ अभिभावकों एवं समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में संकुल केंद्र दाबो के शैक्षिक समन्वयक रामेश्वर प्रसाद साहू, भगवान सिंह मांडवी (शैक्षिक समन्वयक पौनी), गोविंद पटेल (शैक्षिक समन्वयक धनगांव गोसाई), अंजूराम सप्रे (प्रधान पाठक दाबो), श्रीमती रूपरेखा शर्मा, श्रीमती शीला राय, श्रीमती अमृता सिंह बघेल, देव प्रसाद पात्रे (प्रधान पाठक सिल्ली), श्रीमती सीमा यादव (प्रधान पाठक), कुलदीप दिवाकर, श्रीमती कांति टंडन (प्रधान पाठक बोदा) की उपस्थित रहे ।