07 विपत्तिग्रस्त परिवार को 28 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर
कवर्धा, 15 फरवरी 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत सात विपत्तिग्रस्त परिवारों को 28 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवारों के चार-चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत पंडरिया तहसील के ग्राम बेलापानी निवासी बुंदर सिंह की छीरपानी जलाशय में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनकी पत्नी तिहारीबाई को, ग्राम मोहगांव निवासी अमन रात्रे की नदी के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री बिसेन रात्रि को, ग्राम महली निवासी अजय कश्यप की बिच्छु काटने से मृत्यु हो जाने पर उनके पिता अशोक कश्यप को, कवर्धा निवासी परमेश्वर की हाफ नदी में नदी के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनकी पत्नी सकुनबाई को, ग्राम मोहगांव निवासी आनंद रात्रे की नदी के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री बिसेन रात्रे को, कु. काजल की नदी के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री गौतरिहा और बोड़ला तहसील के ग्राम जामुनपानी निवासी दिनेश की सर्प काटने से से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनकी पत्नी सोनिया बाई को राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।