छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कश्मीर मामले का अंतराष्ट्रियकरण करना शिमला समझौते का उलंघन : जावेद खान

दुर्ग / ब्लाक कांग्रेस कमेटी क्रमांक पाँच के तत्वधान मे आज हुडको मिलन चौक मे पूर्व प्रधान मंत्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि तथा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का आयोजन किया गया वार्ड के वरिष्ठ नागरिको ने मालार्पण कर  देश की महान विभूतियो के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गई, इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के मीडिया प्रभारी जावेद खान ने कहा की मोदी सरकार ने कश्मीर मामले को त्रिपक्षीय बना दिया, जब की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फीकार अली भट्टी पर दबाव डाल कर सन् 1971 मे शिमला समझौता करवाया था,  जिसमे इस बात पर रज़ामंदी हुई थी कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच का दिव्पक्षीय मामला है और इसमे तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की कोई जरूरत नही रहेगी उसके बावजूद मोदी सरकार ने युरोपियन संघ के सांसद सदस्यो को कश्मीर का दौरा करवाया  और तीसरे पक्ष को जानबूझ कर हस्तक्षेप करवाया, जब की पाकिस्तान हमेशा से तीसरे पक्ष को शामिल करने का हिमायती रहा है आज मोदी सरकार ने पाकिस्तान की लाईन पर चल कर भारत सरकार द्वारा किये गये शिमला समझौते का उलंघन कर कश्मीर मामले का अंतराष्ट्रियकरण किया है, इस आयोजन मे प्रमुख रूप से लोकेश साहू, कुंती साहू, बी एल मालवीय, अरूण अग्रवाल,एम एम शर्मा, अमरनाथ साहू,दानेशवरी साहू, रेखा सिंह, बबलू विश्वास, रुपक चक्रवर्ती, बी बी शर्मा ,बब्बन सिंह नरेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button