छत्तीसगढ़

सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंडा में मातृ पितृ पूजन एवं वार्षिक उत्सव एवं छात्र अलंकरण समारोह मनाया गया

कुंडा ,प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कुंडा में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंडा में ,मातृ पितृ पूजन वार्षिक उत्सव छात्र,अलंकरण धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम बसंत पंचमी पर पालकों एवं आचार्य जी एवं दीदी जी के द्वारा पूजा अर्चना किया गया एवं सभी बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अगरबत्ती नारियल मां सरस्वती के चरणों में भेंट किया सभी ने सरस्वती वंदना के साथ सरस्वती,मां की आरती किया आरती के पश्चात प्रसाद वितरण भी किया गया और आगे कार्यक्रम को बढ़ाते हुए बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजा कर स्वागत में सामूहिक डांस प्रस्तुत किया गया माता-पिता की आरती, बच्चे जिस समय अपने माता-पिता के पूजन के दौरान गले लगे सभी का हृदय द्रवित हो गया इस दौरान बच्चों द्वारा गीत कविता एवं डांस,देखकर मन भर भाव विभोर हो गया लकड़ी की काठी काठी पर घोड़ा कार्यक्रम को देखकर आए हुए पालक एवं अतिथि गदगद हो गएमुख्य अतिथि के द्वारा एवं ग्राम वासियों एवं पालक कोद्वारा इनाम भेंट किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संतोष पांडे सांसद राजनांदगांव लोकसभा अध्यक्षता,रामकुमार भट्ट अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि कवर्धा, श्रीमती समुद्सेवाराम कुर्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया , बलदाऊ रजक, विकास पांडे, मुकेश सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष कुंडा,महेश्वर साहू, सरपंच ग्राम पंचायत कुंडा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष,रामस्वरूप साहू , नमेनद्र चंद्राकर,कृष्णा चंद्राकर, नकुल चंद्राकर ,जल्लू साहू जिला पंचायत प्रतिनिधि हरेंद्र चंद्राकर मुन्ना खान, प्रदीप रजक दिलीप रजक, संजय साहू,सागर दास मानिकपुरी,रामफल साहू,नकुल पांडे, शेखर शर्मा, प्रीति रजक सरिता रजक,प्रीती पाठक उषा गुप्ता सहित पालक एवं दीदी जी आचार्य एवं ग्रामवासीय क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे शुरू से अंत तक मंच संचालन नारायण दीप आचार्य ने किया अंत में सभी का आभार ईश्वरी राम साहू प्रधानाचार्य ने किया

Related Articles

Back to top button