छत्तीसगढ़
पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री सरगुजा के महाराज टी एस बाबा का जन्मदिन मनाया
रामानुजनगर । NSUI / RGSSU के जिला संयोजक अविनाश साहू जी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस मुख्यालय रामानुजनगर में छत्तीसगढ़ वरिष्ट कैबिनेट मंत्री एवं सरगुजा महराज आदणीय टी.एस.बाबा जी का जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर युवा नेता शकील खान, राजा,सानू, अक्षय कुशवाहा, उमेश साहू, विवेक साहू, शिवा जी, रूपेश, प्रियांशु साहू, अविनाश साहू (गोलू), राहुल, राहुल सिह, आदि सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
माना जाता है अविनाश साहू जी टी.एस. सिंह. देव जी के सोशल मीडिया के बहुत नजदीक रहते है उनके हर पोस्ट पर अविनाश जी एक नई दिशा पर अपने टीम के साथ वायरल करते है।
किसानों का बढ़ाया मान, दिलाया सम्मान सरगुजा महराज आदणीय श्री टी.एस. बाबा जी को जन्मदिन की ढेरी शुभकामनाएं।