Uncategorized
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से उनके निवास पर अध्यक्ष अरुण वर्मा ने की मुलाकात ।
भिलाई – माँ कल्याणी सीतला मन्दिर समिति मरोदा टैंक भिलाई के अध्यक्ष अरुण वर्मा के नेतृतव में समिति के सदस्य अलख यादव, जी एल नायक, पुन्नू यादव व सुरेन्द्र शर्मा ने रविवार को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से उनके निवास मीनाक्षी नगर दुर्ग जाकर सुबह मुलाकात की ।साथ ही पुष्प गुच्छ भेटकर श्री साहु का स्वागत सम्मान किया गया!