छत्तीसगढ़

देश की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को बनाए रखने हम सबकी जिम्मेदारी- श्रीमती बघेल राष्ट्रीय एकता दौड़ में गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी हुए शामिल

देश की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को बनाए रखने हम सबकी जिम्मेदारी- श्रीमती बघेल
राष्ट्रीय एकता दौड़ में गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी हुए शामिल


मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता और अखण्डता को सशक्त कर अक्षुण बनाये रखने के लिए राष्ट्रीय अखण्डता की शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म दिन को आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ (रन आॅफ यूनिटी) का आयोजन किया गया। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर

नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एकता दौड़ के संबंध में व्यापक व्यवस्था की गई थी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल ने आगर खेल परिसर से राष्ट्रीय एकता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। एकता दौड़ आगर खेल परिसर से प्रारंभ होकर पुराना बस

स्टैण्ड, बालानी चैक, पड़ाव चैक होते हुए शा.बी.आर.साव उ.मा. विद्यालय परिसर में समाप्त हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रीय एकता के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती बघेल ने संबोधित किया। उन्होने कहा कि देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री

श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि देश की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को बनाए रखने में सरदार वल्लभ भाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होने कहा कि देश की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को बनाए रखने में हम सबकी भी जिम्मेदारी है। इसी तरह उन्होने पूर्व

प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर उनके द्वारा देश की विकास में किए गए कार्यो का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सोनी ने वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों और स्कूल विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन, जिला पंचायत के मुख्य

कार्यपालन अधिकारी श्री एचके शर्मा, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री रूचि शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button