छत्तीसगढ़

 एचआईवी संक्रमित बच्चों को दीपावली का उपहार दिया

रायपुर सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- ये भी वैसे ही बच्चे हैं जैसे दूसरे बच्चे। इनमें से अधिकांश अभी तो इस बात से अनभिज्ञ हैं कि उन्हें कोई समस्या भी है। बालपन स्वाभाविक रूप से कोई चीज पाकर खिल उठता है ऐसे ही खिलखिलाहट उन बच्चों में तब देखने को मिली जब दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में उन्हें पौष्टिक आहार और स्कूल बैग जैसी चीजें उपहार में मिली।

 

टैगोर नगर में डीएसआईएफडी और आर्ना फाउंडेशन ने एक संयुक्त आयोजन कर अलाइट लर्निंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में थैलीसीमिया और एचआईवी संक्रमित बच्चों को दीपावली का उपहार दिया। इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि दैनिक स्वतंत्र स्वर के प्रधान संपादक डीएस मिश्रा के हाथों बच्चों को पौष्टिक आहार और स्कूल बैग दिए गए। श्री मिश्रा ने ऐसे नेक काम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर डीएसआईएफडी के राजेश बलोटा, आर्ना फाउंडेशन के रूना शर्मा, शेखर जैन, ज्ञानचंद जैन, पल्लवी पांडे, प्रमिला शर्मा, जया रेड्डी, सारा खान, ज्योति, तृप्ति, आकांक्षा, मुस्कान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

डीएसआईएफडी और आर्ना फाउंडेशन का संयुक्त आयोजन

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button