Uncategorized
तहसील साहू संघ पाटन के अर्सनारा परीक्षेत्र का चुनाव
पाटन – तहसील साहू संघ पाटन के अर्सनारा परीक्षेत्र का चुनाव शनिवार को ग्राम बेन्द्री में सम्पन्न हुआ । जिसमें हरि शंकर साहू अर्सनारा परीक्षेत्र के अध्यक्ष निर्वाचित हुए । इस पद के उम्मीदवार दिलीप साहू को 14 मत व हरिशकर साहू को 43 मत मिले