छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

धरसींवा में चोरों ने मंदिर में धावा बोलकर भगवान के घर में की चोरी…

रायपुर – बीती रात धरसींवा इलाके में चोरों ने मंदिर में धावा बोलकर भगवान के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने माता का मुकुट, छाता, सहित दान पेटी में रखे कुछ रूपए को चुरा लिया! इस  मामले में मंदिर के पुजारी ने धरसींवा थाने में शिकायत दर्ज करायी है। यह घटना धरसींवा इलाके के सिलयारी की है। सोमवार की रात में शितला माता मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद पुजारी अपने घर चले गये। सुबह जब मंदिर में आये तो गेट में लगा कुण्डा टूटा हुआ था। मदिर के अंदर से शितला माता का मुकुट, चांदी का छात्र और दान पेटी से नगदी गायब थे। जिसकी जानकारी दिलेन्द्र यदु ने धारसीवा थाने में की है। शिकायत के बाद आरोपी की खोज पुलिस के द्वारा की जा रही है।

वहीं शितला मंदिर समिति के लोगों का कहना हैं कि रात होने के बाद यहां पर आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा मंदिर में होता है। मना करने के बाद भी ये लोग यहां पर जुआ और शराब खोरी जैसे कार्य करते है। समिति के लोगों ने इन लोगों के खिालाफ कार्रवाई की मांग भी की है।

Related Articles

Back to top button