Uncategorized
अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन द्वारा रविवार को गायत्री पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह
पाटन -अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन द्वारा रविवार को गायत्री शक्तिपीठ आमालोरी में पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह सफल आयोजन किया गया । जिसमें ब्लॉक के पत्रकार साथी परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए । बच्चो महिलाओ व पत्रकार साथियों के लिये विविध खेल कूद स्पर्धा भी आयोजित किया गया । अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता कौशल चन्द्राकर व वरिस्ठ पत्रकार डी स्यामकिशोर शामिल हुए