छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डुप्लीकेट चाबी बनाकर नौकरानी ने किये लाखों की चोरी

लाखों के सोने के जेवरात बरामद

भिलाई। आशीष नगर रिसाली में दिन दहाड़े बिना ताला टूटे हुई घर में चोरी के मामले में नेवई पुलिस ने घर में काम करने वाली नौकरानी को धर दबोचा है। चोरी गया माल नौकरानी के निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। नौकरानी ने अलमारी की डुप्लीकेट चाबी से वारदात को अंजाम दिया। चोरी की रिपोर्ट होते ही पुलिस ने परिवार एवं स्वंय के घर में काम करने वाली नौकरानी चंद्रिका गधर्व से पूछताछ पर नौकरानी चंद्रिका गंधर्व के द्वारा प्रार्थी परिवार के अनुपस्थिति में घर में रखे आलमारी तोडक़र सोने की रानी हार एवं सोने का मंगलसू़त्र को चोरी करना कबूल किया के मेमोरण्डम के आधार पर उक्त आरोपिया के कब्जे से सोने का रानी हार एवं मंगलसूत्र जप्त किया गया हैं। आरोपिया के विरूद्ध धारा 454, 380 भादवि  के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। उक्त सहरानीय कार्य में प्र.आर. 1048 ब्रम्हानंद देशलहरे, प्र.आर. 185 मुरलीधर कश्यप, मप्र.आर. 291 सत्या सिंह, म.आर. 681 पूजा सोनकर, आर. 1639 जगजीत सिंह, आर. 1504 संतोष राज रहें हैं। घटना का विवरण इस प्रकार है कि, 19 अक्टूबर को अभिषेक कोसरिया अपने परिवार के साथ दोपहर 2.30 बजे कपड़ा खरीदने गया था 5 बजे घर वापस आये तो घर का दरवाजा यथावत् बंद था, लेकिन आलमारी के लॉकर में हल्की खरोच का निशान था जिसमें संदेह होने पर उन्होने देखा तो लॉकर से दो रानी हार एक 13 तोला और एक 15 तोला का गायब था। उन्होंने थाने में रिपोर्ट किया तथा घर में काम करने वालों पर शक जताया, शक के आधार पर नौकरानी चंद्रिका गंधर्व निवासी आशीष नगर से, महिला प्रआर. 291 सत्या सिंह, मआर. 681 पूजा सोनकर द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ पर उसने घर की डुप्लीकेट चाबी बनाकर घर वालों की अनुपस्थिति में तथा विश्वास घात कर लगभग डेढ़ लाख रूपये का मशरूका चोरी करना बताया। आरोपीया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button