रोटरी क्लब पिनाकल ने दिव्यांगों के साथ मनाई दीवाली
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। पिछले कई दशकों से स्नेह संपदा सेक्टर 8 में दिव्यांग बच्चों की देखरेख, प्रशिक्षण व परवरिश की जाती है. भिलाई के नवनिर्मित रोटरी क्लब पिनाकल ने उन बच्चों के साथ दीवाली मनाकर समाज को एक अच्छा संदेश दिया. 90 महिला सदस्यों वाले इस क्लब की अध्यक्षा विशाखा रस्तोगी ने बताया कि क्लब की सदस्याओं ने उन बच्चों को बड़े प्रेम के साथ दीवाली मनाई . जिससे बच्चों के अलावा सदस्यों को बेहद आनंद आया. उन्होंने बच्चों को मिठाई व कपडे वितरित किये . इसके अलावा स्कूल प्रबंधन की आवश्यकता को देखते हुए दीवाल के पंखे , योग के लिये मैट्स इत्यादि भी दिये. इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब पिनाकल भिलाई की तरफ से विशाखा रस्तोगी, भावना गोलछा, अनुभा जैन, रेवेका बेदी, अदिति बहादुर, तान्या अग्रवाल, ट्विंकल गोयल , स्नेहा गुलाटी, प्रियंका अग्रवाल व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.