अवैध शराब बिक्री करने वाले 06 आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही
अवैध शराब बिक्री करने वाले 06 आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक-95/2024,96/2024,97/2024,98/2024,100/2024,101/2024 धारा 34(2)/धारा-34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री कर क्षेत्र के माहौल को खराब करने वाले 06 आरोपियों पर दिनांक-11.02.2024 को मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही की गई है।
जिसमें (1) आरोपी चंद्रभान पिता प्रेमलाल पत्र उम्र 32 वर्ष साकिन पिपरमाटी थाना पांडातराई द्वारा बकरा मार्केट कवर्धा के पीछे अवैध शराब बिक्री कर रहा था। जिसके कब्जे से 5400/ मि.लीटर शराब कीमती 2400/ रुपये व बिक्री रकम 110/ रुपये गवाहों के समक्ष पुलिस टीम द्वारा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 95/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
(2) आरोपी रामबाबू पिता फागनुराम जोशी उम्र 32 वर्ष साकिन बकरा मार्केट थाना कवर्धा जिला कबीरधाम द्वारा अवैध धन अर्जित करने की नीयत से अवैध शराब को अपने कब्जे में रखकर बकरा मार्केट के पीछे मकान के पास अवैध शराब बिक्री कर रहा था। जिसके कब्जे से 5400/ मिलीलीटर अवैध शराब कीमती 2400/ रुपये व बिक्री रकम 110/रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक- 96/2024 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
(3) आरोपी बैसाखू पिता उदेयराम चतुर्वेदी उम्र 45 वर्ष साकिन नवीन बाजार थाना कवर्धा द्वारा अवैध अर्जित करने की नीयत से अवैध शराब को मछली बाजार के पास अपने कब्जे में रखकर बिक्री करते पकड़ा गया। जिसके कब्जे से गवाहों के समक्ष 5760/ मिलीलीटर अवैध शराब कीमती 2560/ रुपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक- 97/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
(4) आरोपी राजू पिता दानी मिरज उम्र 29 वर्ष साकिन नवीन बाजार थाना कवर्धा को नवीन बाजार कवर्धा में अवैध धन अर्जित करने के नीयत से अवैध शराब को अपने कब्जे में रखकर बिक्री करते पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 5760/ मिलीलीटर अवैध शराब कीमती 2560/ रुपये व बिक्री रकम 220/रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 98/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
(5) महिला आरोपी लक्ष्मी जांगड़े पति वेदुराम जांगड़े उम्र 30 वर्ष ऊर्जा पार्क थाना कवर्धा द्वारा ऊर्जा पार्क किराना दुकान के पास कवर्धा में अवैध धन अर्जित करने की नीयत से अवैध शराब को अपने कब्जे में रखकर बिक्री करते पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 1800/ मिलीलीटर अवैध शराब कीमती 800 रुपये व बिक्री रकम 60/रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक- 100/2024 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
(6) नवीन बाजार कवर्धा में आरोपी दिलवाले मरकाम पिता बाला मरकाम उम्र 23 वर्ष साकिन आदर्श नगर थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम को अवैध धन अर्जित करने की नीयत से अवैध शराब को नवीन बाजार में अपने कब्जे में रखकर बिक्री करते पाया गया। जिसके कब्जे से गवाहों के समक्ष 1800/ मिलीलीटर शराब कीमती 800/रुपये व बिक्री रकम 60/रुपये जप्त कर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-101/2024 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।