खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

बडे बकायादारो ने किया टैक्स की राशि का भुगतान

दुर्ग। नगर पालिक निगम।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा करो की वसूली हेतु ली गयी समीक्षा बैठक का असर दिखने लगा है। वसूली कर्मचारियों ने कल और आज मिलाकर 25,00,000/-पच्चीस लाख रूपये करो की वसूली की जिसके तहत बडे बकायादार अभिनंदन पैलेस मैरिज हाल के संचालक अभिनंदन जैन के द्वारा मैरिज हाल की राशि का उनसे संपर्क करने पर तत्काल भूगतान किया गया एवं नगर निगम के द्वारा उन्हे जागरूक करदाता होने के कारण गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद दिया गया।नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा समस्त नगर निगम, दुर्ग में निवासरत करदाताओं से अपील की है, कि वह समयावधि के पूर्व अपने-अपने भवनों के करों की राशि का भूगतान कर जागरूक करदाता होने का परिचय देवे।नगर निगम का राजस्व वसूली के अमल में राजस्व अधिकारी,दुर्गेश गुप्ता, राजस्व उपनिरीक्षक निशांत यादव,योगेश सुरे स्पेरो मैनेजर अंकुर एवं टी.एल.सुयश एवं सुयांशु शर्मा के द्वारा लगातार बडे बकायादारो के घर पहुंचकर करो की राशि की भूगतान किये जाने हेतु निवेदन किया जा रहा है,एवं साथ ही साथ समस्त सहायक राजस्व निरीक्षणो के द्वारा टीएल एवं टीसी के साथ मिलकर करदाताओं के घर-घर पहुंचकर टैक्स की राशि वसूल की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button