खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

निगम क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 का हुआ शुभारंभ

भिलाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 नेहरू नगर जोन-1 क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र खमहरिया एवं उत्कल गार्डन मॉडल टाउन में शिविर के प्रथम दिवस 439 आवेदन प्राप्त किये गये। महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होने महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई उपस्थित लोगो ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया इसके पूर्व अतिथियों ने भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किये।
विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 का प्रारंभ निगम क्षेत्र के खम्हरिया में प्रात: 9 बजे एवं उत्कल गार्डन मॉडल टाउन मे दोपहर 2 बजे किया गया । जिला भाजपा अध्यक्ष भिलाई महेश वर्मा, आयुक्त देवेश कुमार धु्रव, विधायक प्रतिनिधि श्राद्रिका पाढ़ी, विजय जायसवाल ने फिता काटकर शुभारंभ किया। शिविर स्थल पर प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, महतारी वंदन योजना, जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, आधार कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड आदि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाये गये है। शिविर के प्रथम दिवस 2870 नागरिकगण शिविर स्थल पर उपस्थित हुए जिसमें से 439 लोगो ने विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने हेतु आवेदन प्राप्त किये और जमा किये।
08 फरवरी दिन गुरूवार को गांधी मैदान राधिका नगर में प्रात: 9 बजे से 1 बजे तथा दोपहर 2 बजे से उत्तर गंगोत्री जी.ई.रोड के किनारे शिविर आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्र के नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button