धर्म

शनि देने वाले हैं इन 5 राशियों को राहत, 36 दिन तक नहीं सताएगी साढ़ेसाती-ढैय्या, पूरे होंगे जरूरी काम!

जबलपुर: फरवरी कई राशियों के लिए विशेष होने वाला है. खासकर उनके लिए जो वर्तमान में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से प्रभावित हैं. ज्योतिषाचार्य अर्थ मिश्रा के मुताबिक, करीब 36 दिन ऐसे आने वाले हैं, जब साढ़ेसाती और ढैय्या से प्रभावित लोगों के रुके कार्य पूर्ण होंगे. और इस बीच वे कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, 11 फरवरी से शनि अस्त होंगे. इस तिथि से अगले 36 दिनों तक शनि मंथर गति से चलेंगे. इस कारण कारण उनके प्रभाव में कमी आ जाएगी. वर्तमान में मकर, कुंभ एवं मीन राशि के जातकों पर साढ़ेसाती चल रही है और कर्क एवं वृश्चिक वालों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है.

इन पांच राशि के जातकों को भगवान सूर्य के कारण राहत मिलने वाली है. शास्त्रों के अनुसार, जब भी कोई ग्रह सूर्य के निकट पहुंचता है तो वह अस्त हो जाता है. शनि भी सूर्य के निकट पहुंचने वाले हैं और तब वह अस्त हो जाएंगे. यही वह वक्त है जब साढ़ेसाती और ढैय्या से प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी.11 फरवरी से 18 मार्च तक मिलेगी राहत
ज्योतिषाचार्य अर्थ मिश्रा के मुताबिक, 11 फरवरी से लेकर 18 मार्च तक लगभग 36 दिन तक इन पांच राशियों के जातकों को राहत मिलने वाली है. 11 फरवरी 2024 को शनि सूर्य के निकट रहेंगे, जिससे वह अस्त हो जाएंगे. ऐसे में लगभग 36 दिन तक मकर, कुंभ, मीन को साढ़ेसाती और कर्क व वृश्चिक को ढैय्या के प्रभाव से राहत मिलेगी. ऐसे में इन राशियों के जातकों के वे कार्य भी पूरे होंगे जो अब तक शनि के प्रभाव से रुके हुए थे. इन 36 दिनों के भीतर ही वे किसी भी नए कार्य की शुरुआत  कर सकते हैं, जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त होगी

Related Articles

Back to top button