शिक्षाकर्मी शब्द का प्रथा समाप्त, टीचर्स एसोसिएशन द्वारा संविलियन होने वाले शिक्षकों का सम्मान

कोरबा ।
पाली विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नुनेरा में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरबा के द्वारा 1 जुलाई 2020 को संविलियन होने वाले शिक्षक साथियों का तिलक लगाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया और बधाई दी गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा अपने बजट भाषण में 2 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा के बाद संविलियन की आस लगाये शिक्षाकर्मियों में हर्ष ब्याप्त है। इसी उत्साह के माहौल में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नुनेरा विकासखंड पाली जिला कोरबा में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरबा के जिला सचिव नरेन्द्र चन्द्रा के नेतृत्व में संविलियन का लाभ पाने वाले साथियों श्री आर के नवरंग, श्री एल पी करपे व श्रीमती एस राठौर का तिलक लगाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया और बधाई दी गई।
इस अवसर पर श्री नरेन्द्र चन्द्रा, जिला सचिव छ ग टीचर्स एसोसिएशन कोरबा, श्री आर एस शांडिल्य, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रेकी, श्री अशोक भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष, श्री सोनी साहू, श्री रविन्द्र तंवर, श्री के एन सूर्यवंशी, श्री यू एल डहरिया, श्री वी के कंवर, श्री एल पी कश्यप, श्री जे एल यादव, श्री जयलाल मरावी, कु एन्जलाम एक्का, श्रीमती हिमांशु ठाकुर, श्रीमती निर्मला शर्मा, श्रीमती टीकम कंवर, श्रीमती पी राठौर आदि उपस्थित थे।