थाना मोहननगर क्षेत्रांतर्गत घटित वाहन चोरी के मामले का खुलासा।
दिनांक 25.01.2024 को प्रार्थी दुखहरण मानिकपुरी निवासी ग्रीन चौक मोहन नगर दुर्ग द्वारा थाना मोहन नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 24.01.2024 की रात्रि 10ः00 बजे अपने मोटर वाहन रायल इनफील्ड बुलेट मॉडल स्टैंडर्ड 350 सीसी क्रमांक सीजी 07 बीबी 1607 को रियाज गैरज के सामने ग्रीन चौक में खड़ी कर घर चला गया। सुबह आकर देखा तो वाहन वहॉ नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अपराध 52/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री अभिषेक झा (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) डॉ.अनुराग झा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) श्री मणीषंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक नरेष पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विजय यादव के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानें की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के मार्गों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों से फूटेज एकत्रित कर उनका सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। टीम द्वारा पूर्व में वाहन चोरी के संदेहियों एवं जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि मोहन नगर क्षेत्र में विधि विरूद्ध संघर्षरत् 02 अपचारी बालक बिना नम्बर की गाड़ी, जो कि चोरी की है चला रहे है कि सूचना पर टीम द्वारा दोनों अपचारी बालको को मय वाहन सहित सर्किट हाऊस के पीछे मोहन नगर क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर टीम को गुमराह करते रहे एवं वाहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया किन्तु सतत् पूछताछ पर दिनांक 24.01.2024 की रात्रि ग्रीन चौक के पास से मोटर वाहन रॉयल इनफील्ड को चोरी करना स्वीकार किया। अपचारी बालकों से मोटर वाहन रायल इनफील्ड जुमला कीमती 1.25 लाख रू.जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि राजेष पाण्डेय, प्र.आर.संतोष मिश्रा, आरक्षक नरेन्द्र सहारे, जी.रवि, चित्रसेन साहू, बालमुकुंद साहू, तिलेष्वर राठौर, कोमल राजपूत, जगजीत सिंह, खुसीद खुरर्म बक्स, सनत भारती थाना मोहन नगर से प्र.आर.उत्तम सोनी की उल्लेखनीय भूमिका रही।