फ्री राशन को लेकर नया नियम, राशन लेने के लिए प्रत्येक सदस्य को लगाना होगा अंगूठा.
केंद्र सरकार की ओर से यूपी में गरीबों को बांटे जाने वाले मुफ्त राशन को लेकर नियम बदल गए हैं। राशन कार्ड में दर्ज हर सदस्य को अब मुफ्त गेहूं और चावल लेने के लिए कोटे की दुकान पर जाना होगा। इतना ही नहीं, अब हर सदस्य को अंगूठा ऊपर करना होगा. उसके बाद ही राशन मिलेगा। हालांकि यह नियम अभी सिर्फ गोंडा में ही लागू किया गया है। दरअसल, गोंडा जिला आपूर्ति विभाग ने अब यूनिट सत्यापन की तैयारी शुरू कर दी है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले में लगभग 540000 परिवारों के पास पात्र गृहस्थी तथा लगभग 65000 परिवारों के पास सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अंत्योदय राशन कार्ड हैं। 1789 कोटेदारों को हर माह मुफ्त गेहूं और चावल दिया जा रहा है। लगभग 100,000 लाभार्थी ऐसे हैं जो अपात्र हैं। विभाग ने उसकी पहचान की पुष्टि करने की कोशिश की लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, गोंडा में 100,000 से अधिक कार्डधारक हैं जिनके पास बंगले, कार और खलिहान हैं और वे मुफ्त गेहूं और चावल का भी लाभ उठा रहे हैं। इनके सत्यापन के लिए अब कोटेदारों को नए निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग अब उन लोगों की पहचान करने के लिए इकाई सत्यापन करेगा जो अपात्र हैं। कोटेदार हर माह उन सभी सदस्यों का बारी-बारी से अंगूठा लेगा जिनके नाम पर राशन उठाया जा रहा है।
विभाग के सूत्रों के अनुसार, जिनका नाम राशन कार्ड में है और वे हर माह राशन ले रहे हैं, उनसे हर माह अंगूठा लगाया जायेगा। पहले महीने में एक व्यक्ति को और अगले महीने में दूसरे सदस्य को राशन दिया जाएगा। राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों को हर महीने अपना अंगूठा अलग-अलग हस्ताक्षर करना होगा। यह प्रक्रिया जिले के प्रत्येक राशन कार्ड का सत्यापन होने तक जारी रहेगी। इसके अलावा नई मशीनों की भी व्यवस्था की जा रही है जो प्रत्येक सदस्य के अंगूठा लगाने के बाद ही राशन देगी