युवा नेता आदित्य कुरील की अभिनव पहल – एक दिया वार्ड के नाम
सबका संदेश भारत छत्तीसगढ़ राजननंदगाव
युवा नेता आदित्य कुरील की अभिनव पहल – एक दिया वार्ड के नाम
दीपावली पर्व को सभी बेहद धूम धाम से मनाते है लेकिन रायपुर के युवा नेता एवं समाजसेवी आदित्य कुरील ने इस त्योहार से एक अभिनव पहल की है, आदित्य ने अपने लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के सभी रहवासियों को एक पैकेट में मिट्टी से बने हुए रंग बिरंगे दिए और बाती भेजे है और वार्ड वासियों से अपील करते हुए कहा है कि इस पावन पर्व पर हम सभी अपने वार्ड को स्वच्छ एवं स्वास्थ्य रखने संकल्प ले।
सामाजिक एवं राजनितीक रूप से सक्रिय आदित्य अपने वार्ड में नई-नई पहल के माध्यम से जनता से सतत जुड़े रहते है ।
आदित्य ने दिवाली लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के लोगों के साथ मनायी और लगभग 3,000 लोगों ने इस मुहिम का समर्थन किया । आदित्य का कहना है की आगामी नगरीय निकाय चुनाव में अगर भारतीय जनता पार्टी मौक़ा देती है तो वे पूरी मज़बूती से चुनाव लड़ेंगे और उन्हें पूरा विश्वास है की क्षेत्र की जनता का उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिलेगा।
आदित्य कुरील भाजपा आई॰टी॰ सेल के ज़िला कार्यकर्णी के सदस्य है ।
खबरों व समाचार हेतु 9425569117