पीछे से आते ट्रेलर को देख बाइक से कूदा युवक, मौके पर ही मौत, दिवाली मनाने गया था गांव
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- अंबिकापुर- छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर- रामानुजगंज को जोड़ने वाली सड़क पर दर्दनाक हादसा हुआ। मंगलवार की सुबह हुई इस घटना में मौके पर ही एक युवक की मौौौ तत हो गई। मृतक परिवार के पास दिवाली मनाने जा रहा था। अब उसके परिवार में त्योहार की खुशी नहीं बल्कि मौत का मातम है। दरअसल जिले के औराझरिया घाट के यह घटना हुई। पिपरौल निवासी सुभाष सोनी नाम के युवक की इस हादसे में मौत हो गई। इस घटना में उसका एक साथी ओमप्रकाश बुरी तरह से जख्मी हो गया।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना स्थल पर पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर को आता देख सुभाष डर गया। वह बाइक पर पीछे बैठा था। उसे लगा कि ट्रेलर उन्हें रौंद देगा। वह चलती बाइक से अपनी जान बचाने कूद गया। सड़क पर गिरने के बाद उसे संभलने का मौका नहीं मिला और भारी वाहन से उसे कुचल दिया। बाइक चला रहा ओमप्रकाश भी गिरकर घायल हो गया। अन्य घटना में सोमवार की शाम बलरामपुर में गौरवपथ के डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार भवानीपुर निवासी रूपनाथ की भी मौत हो गई।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100