देश दुनिया

मितवा चौधरी ने असम में सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई

कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण सफलता पाकर मैं बहुत खुश हूं और मेरा सपना अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतना है : मितवा चौधरी

(वंदना नीलकंठ वासुकिया) विरमगाम: “मै 17 साल की उम्र से खेलों से जुड़ी हूं। गांधीनगर में तलवारबाजी चैंपियनशिप देखने के बाद इस खेल की ओर आकर्षित हुई और वर्ष 2018 से तलवारबाजी शुरू कर दी। मेरा गृहनगर सुजनीपुर-पाटन है और वर्तमान में मैं अहमदाबाद जिले के साणंद के पास संस्कारधाम में विजय भारत स्पोर्ट्स अकादमी में प्रतिदिन 5 से 6 घंटे का प्रशिक्षण ले रही हूं। मैंने 34वीं सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप गुवाहाटी, असम में कांस्य पदक जीता और सीनियर एशियाई और विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई। इससे पहले भी मैंने विभिन्न स्पर्धाओं में रजत और कांस्य पदक जीते हैं। कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण सफलता पाकर मैं बहुत खुश हूं और मेरा सपना अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतना है।’ ये शब्द हैं मितवा चौधरी के, जिन्होंने असम के गुवाहाटी में 34वीं सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर गुजरात को गौरवान्वित किया।

Related Articles

Back to top button