छत्तीसगढ़

नागा डबरा (माटपुर) में आग लगने से हुए बैगा परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु पर घटना के तुरंत बाद सूचना मिलते ही कुकदुर पुलिस एवं डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई

कवर्धा छत्तीसगढ़ नागा डबरा (माटपुर) में आग लगने से हुए बैगा परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु पर घटना के तुरंत बाद सूचना मिलते ही कुकदुर पुलिस एवं डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। साथ ही इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी भी घटनास्थल पर पहुंची जहां अनेक संख्या में क्षेत्र के लोग सहित भारतीय जनता पार्टी मंडल कुकदुर के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। माननीय विधायक जी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर एवं पुलिस की टीम को निष्पक्ष जांच करने की बात कही । तथा जांच और अधिक स्पष्ट हो इसके लिए फोरेंसिक जांच की टीम बुलाया गया जिससे घटना के कारणों का सही पता लगाया जा सके । माननीय विधायक जी मृतकों के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए हर सुख-दुःख में हमेशा साथ खड़े रहने की बात कही।और उन्हें मृतकों के सामाजिक क्रियाकर्म के लिए आर्थिक सहायता हेतु कुछ राशि की व्यवस्था भी किया गया। और हम सबका भी यही अभिमत कि यदि यह घटना किसी साजिश का परिणाम है तो सच्चाई सामने आए और सभी को न्याय मिले । इन सबके बावजूद यदि विपक्ष शासन और प्रशासन पर गलत आरोप लगाती है तो वह ओछी राजनीति मात्र है। मुद्दा विहीन कांग्रेस द्वारा माननीय विधायक और मुख्यमंत्री जी के नाम बदनाम करने का यह प्रयास कतई उचित नहीं है। लोग अब इनके झांसे में आने वाले नहीं हैं ।

कृष्ण कुमार कुम्भकार (वरिष्ठ भाजपा नेता)
संतोष श्रीवास (महामंत्री) एवं
समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता
भारतीय जनता पार्टी मंडल -कुकदुर

Related Articles

Back to top button