Uncategorized
भुपेश बघेल छग के मुख्यमंत्री बनने के बाद पाटन की तकदीर बदलेगी ।
पाटन – पाटन विधायक व पी सी सी अध्यक्ष भुपेश बघेल के छग के मुख्यमंत्री बनने के बाद पाटन की तस्वीर व तकदीर बदलेगी।कई गांवो में महाविद्यालय खुल सकते है ।साथ ही प्लाण्ट लगाकर किसानों को समृद्ध करने की योजना बनाई जा रही है।कई बड़े ग्राम पंचायतो को नगर पंचायत का भी दर्जा मिल सकता है।जिसका जनप्रतिनिधियों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है!