प्रभु ‘श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव‘ के अवसर पर कवर्धा के पटेल मैदान में दो दिवसीय भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240121-WA0036-780x470.jpg)
मुख्य अतिथि सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
कवर्धा 21 जनवरी 2024। अयोध्या में आयोजित किये जा रहे प्रभु ‘श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव‘ के अवसर पर कवर्धा के पटेल मैदान में दो दिवसीय भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
अयोध्या में प्रभु श्री रामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव‘ के पूर्व दिवस संध्या से पटेल मैदान में आस्था कला मंच की प्रस्तुति, स्कूली विद्यार्थियों की भक्तिमय मनमोहक कार्यक्रम और भक्ति सागर समूह की भजन संध्या से कवर्धा शहर राममय हो रहा। प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व दिवस कवर्धा में शाम 6 बजे से राम भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री अजीत चंद्रवंशी, श्री उमंग पाण्डेय, श्री चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी, श्री श्रीकांत उपाध्याय, श्री राम बिलास चंद्रवंशी, श्री मनीराम साहू, श्री आनंद मिश्रा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल उपस्थित थे।