छत्तीसगढ़

थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)

भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 96 91 444 583
बिलासपुर थाना सिविल लाइन
निजात अभियान को ध्यान में रखते हुए थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही से किया गया अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही।
आरोपी के कब्जे से 01 किलो 900 ग्राम गांजा कीमती 19000 रुपए किया गया जप्त।
नाम आरोपी – विजेंद्र कुमार भारद्वाज पिता काशीराम उम्र 32 निवासी ग्राम बोड़सरा थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा

पुलिस अधिक्षक संतोष सिंह द्वारा नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘‘निजात‘‘ के दौरान दिनांक 21.01.2024 को थाना सिविल लाईन एवम एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही में जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि महाराणा प्रताप चौक ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति सफेद रंग झोला में गांजा रखकर बिक्री करने ग्राहक तलास कर रहा है कि सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य एवम एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू द्वारा संयुक्त टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया जहां पर एक व्यक्ति गांजा रखकर बिक्री कर रहा था जिनको घेराबंदी कर तलाशी लेने पर उसके पास में 1 किलो 900 ग्राम गांजा मिला जिसकी कीमती करीबन 19000 रुपये प्राप्त हुआ। उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम विजेंद्र कुमार भारद्वाज पिता काशीराम उम्र 32 निवासी ग्राम बोड़सरा थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा का रहने वाला बताया। आरोपी के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

Back to top button