खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिकस्वास्थ्य/ शिक्षा
ग्राम सेलूद हाईस्कूल की छात्रा कु गोपिका ने दसवी में 91,67 अंक पाया
ग्राम सेलूद हाईस्कूल की छात्रा कु गोपिका ने दसवी में 91,67 अंक पाया

पाटन विधानसभा। पाटन ब्लाक के सबसे बडे ग्राम सेलूद मे सन्चालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा दसवीं मे अध्ययनरत छात्रा कु. गोपिका यादव पिता ललित यादव ने कक्षा दसवीं की बोर्ड में परीक्षा मे 91.67 प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। गोपिका यादव की सफलता पर स्कुल स्टाप व परिवार जनों ने बधाई दी है